

– क्वॉरेंटाइन लोगों को भेंट की खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर व मास्क
हर्षित सैनी
रोहतक, । जिला के सांपला कस्बे में रहने वाले पांच हजार लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त आरएस वर्मा आज सायं राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित साईं छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए गांव ककराना के 40 लोगों का कुशलक्षेम जानने के बाद मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।


उपायुक्त ने बताया कि सांपला में 200 लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन की जगह बनाई गई है, जहां पर खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव ककराना में दंपत्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण किया गया था और इस सर्वेक्षण के बाद विभिन्न लोगों के सैंपल लिए गए थे और उन्हें यहां राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित साईं के छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया है।
क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए उपायुक्त ने खाद्य सामग्री भी भेंट की। इसके अलावा उन्हें सैनिटाइजर व मास्क भी दिए गए। वहां पर ड्यूटी दे रहे प्रशासनिक अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्हें समय पर चाय खाना आदि उपलब्ध करवाया जाए।
