सांसद बोले, किसानों को नहीं आने दी जाएगी किसी प्रकार की परेशानी, किसानों ने बताया, फसल खरीद के लिए सरकार ने बनाई बेहतर नीति
आपात स्थिति को देखते हुए मंडियों में किए गए हैं पुख्ता प्रबंध
अनूप कुमार सैनी
रोहतक, । सरसों फसल खरीद के पहले दिन ही सांसद डॉ. अरविंद शर्मा प्रबंधों का जायजा लेने मंडियों में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने किसानोंं से बातचीत की। बुधवार दोपहर को भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा सांपला स्थित अनाज मंडी पहुंचे और सरसो फसल खरीद के प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरसो की फसल बेचने आए किसानों से बातचीत की और कहा कि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और किसानों एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

किसानों ने सांसद को बताया कि जिस तरह से फसल खरीद को लेकर मंडियों में प्रबंध किए गए हैंं। वह बेहतर है और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है। अधिकारियों ने सांसद को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही किसानों को मास्क व सैनेटाइजर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि खरीद को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाए। सांसद ने आढ़तियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि आढ़ति व किसान का पुराना नाता है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री भी स्वयं निगरानी रखे हुए हैंं।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गेहूं खरीद से पहले सरसों की पूरी खरीद कर ली जाए। किसानों ने भी सरकार की खरीद नीति को बेहतर बताया और कहा कि इस आपातकालीन स्थिति में जो योजना बनाई है, वह कारगर साबित होगी। इसके अलावा सांसद ने मंडी अधिकारियों से किसानों के लिए पीने के पानी व अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आढ़तियों से भी बातचीत की और कहा कि वह इस संकट की घड़ी में किसानों का पूरा सहयोग करेंं ताकि किसी को भी आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।

इसके बाद सांसद ने मार्केट बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उचित दिशा निर्देश दिए। मंडी अधिकारियों ने बताया कि पंजीकृत किसानों को फोन कर बुलाया जा रहा है ताकि सोशल डिस्टसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। हर रोज 100 किसानों को दो शिफ्टों में बुलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त किसानो को कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है। सांसद ने रोहतक मंडी का भी औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों की बैठक ली।
इस अवसर पर डॉ. रीटा शर्मा एसडीएम नवदीप सिंह नैन, तहसीलदार राकेश छोक्कर, सचिव आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।