रोहतक, 8 मई। उपायुक्त आर. एस. वर्मा ने बताया कि गत वीरवार तक जिला में चार मंडियों में 13627 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है तथा जिला मेंं 11 मंडियों व खरीद केन्द्रों में अभी तक 144434 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद भी की गई है। सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 4425 रूपए प्रति क्विंटल तथा गेंहू को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है।
उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि जिला में गत 15 अप्रैल से हैफैड द्वारा चार मंडियों रोहतक, महम, सांपला व कलानौर में सरसों की खरीद की जा रही है। रोहतक मंडी में अब तक 955 मीट्रिक टन, महम मंडी मंंडी में 4849 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 2275 मीट्रिक टन तथा कलानौर मंडी में 5548 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है।
रोहतक मंडी में कुल 37229 मीट्रिक टन में से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 24543 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 12208 मीट्रिक टन एवं हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 478 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में हरियाणा वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 16907 मीट्रिक टन, सांपला स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 873 मीट्रिक टन तथा सांघी खरीद केन्द्र में हैफेड द्वारा 9145 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।