– अपने हाथों से भोजन पका कर
सैंकड़ों लोगों का पेट भर रहे हैं ओम हरि सेवा समिति – प्रधान सतीश चौधरी व उनके साथी

वैशाली सैनी
रोहतक। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर का लगभग एक महीना बीत चुका है। इस दौरान जहां लोग महामारी से बचाव के लिए अपने घरों में रहकर लॉकडाऊन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग आमजन को राहत पहुंचाने के लिए अपने घरों से निकलकर जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में जुटे हुए हैं।
ओम हरि सेवा समिति के प्रधान व समाजसेवी सतीश चौधरी व उनके साथी हर रोज लगातार अपने हाथों से भोजन पका कर सैंकड़ों लोगों का पेट भर रहे हैं। सुखपुरा चौक के नजदीक बाहरी बाईपास पर चेतन धर्म कांटा सहित ओम हरि सेवा समिति के कार्यालय में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रतिदिन 500 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाता है, जिसे सेवा समिति के सदस्य स्वयं अपने हाथों से तैयार करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए पीजीआईएमएस व अन्य स्थानों पर भोजन उपलब्ध करवाते हैं।

समिति के प्रधान सतीश चौधरी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि केवल कोरोना महामारी के दौरान ही लोग इस तरह की भोजन सेवा कर रहे हैं बल्कि पिछले दो वर्षों से लगातार हर रोज सायं-5 बजे से रात्रि 9 बजे तक संस्था के सदस्य पीजीआईएमएस रोहतक में मरीजों के साथ आए हुए लगभग 500 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाते आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य को करने के लिए संस्था सदस्यों के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी लगातार मिलता रहा है। चूंकि इस महामारी के दौरान भोजन हेतु जरूरतमंदों की संख्या बढ़ रही है इसलिए निर्माण सम्भाग के अधीक्षक अभियंता पुनीत राय व उनके समस्त स्टॉफ ने संस्था को 100 किलो चावल, 60 किलो दाल, 30 लीटर रिफाइंड आदि सामग्री उपलब्ध करवाई है ताकि जरूरतमंदों को समय पर भोजन उपलब्ध करवाया जा सके।

इसी प्रकार और भी अनेक सज्जन हैं. जो संस्था का हौंसला बढ़ाते हुए समय-समय पर हमारी सहायता कर रहे हैं और संस्था मिलजुलकर सबके सहयोग से इस नेक कार्य में अपना योगदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के अलावा संस्था द्वारा अनेकों जगह पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाने का भी कार्य किया है ताकि गर्मी के मौसम में राहगीर व आमजन के लिए जलसेवा उपलब्ध करवाई जा सके।
इस कार्य में संस्था के सदस्य वुशु कोच, प्रदीप कुमार, दिनेश, प्रवीन, संदीप, विक्रम, छोटू, राजेश मास्टर, अंकित एवं चेतन भरपूर सहयोग कर रहे हैं।