– रोहतक पुलिस का सिपाही हुआअंडरग्राउंड

– DSP की सुरक्षा में बतौर गनमैन तैनात था

– पिता SI और पत्नी सरकारी कर्मचारी

रोहतक।हरियाणा कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में रोहतक पुलिस का प्रवेश नामक एक सिपाही भी संलि‌प्त है, जो मामला उजागर होने के करीब तीन दिन अपनी डयूटी पर भी आया, लेकिन अब वह अंडरग्राउंड हो गया है। वह रोहतक में एक डीएसपी की सुरक्षा में बतौर गनमैन नियुक्त था। मगर मामला सामने आते ही उसकी बदली एक थाने में कर दी गई जहां उसने दो दिन ड्यूटी की और फिर तीसरे दिन से थाने में आना छोड़ दिया।
प्रवेश के पिता SI हैं और रोहतक में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात हैं। प्रवेश की पत्नी भी सरकारी नौकरी में हैं। प्रवेश के अंडरग्राउंड होने के बाद उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि प्रवेश भूमिगत हो गया है और अब करनाल-कैथल सहित रोहतक पुलिस को उसकी तलाश है। हालंकि पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी सिपाही अफसरों के दरबार में अपने बचाव के लिए आया है। मगर मामला प्रदेशभर में प्रचलित है, जिस वजह से अफसर उसकी मदद नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं, करनाल पुलिस ने रविवार को रोहतक निवासी सोनू और गद्दीखेड़ी निवासी उन्नत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को सोनू को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। जबकि उन्नत को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।