नई दिल्ली,(दिनेश”अधिकारी”)।देश की राजधानी दिल्ली बीते शुक्रवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से उस वक्त गूंज उठी, जब यहां रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को गोलियों से भून डाला गया| हमलावर वकील बनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे|बच हमलवार भी नहीं पाए| पूरी प्लानिंग के साथ रोहिणी कोर्ट में आकर गोगी को मारकर सेफ बच निकलने की उनकी सोच धरी की धरी रह गई| दरअसल, जैसे ही हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसाईं ठीक वैसे ही मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के जवान हरकत में आ गए और जबाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों को मार गिराया| हमलावरों की संख्या दो थी| इधर, भले ही दिल्ली पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया हो लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए| खासकर, एक कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर| फिलहाल, इस घटनाक्रम के बाद जहां दिल्ली में पुलिस चौकस है और रोहिणी कोर्ट के साथ अन्य कोर्ट की सुरक्षा हाई लेवल पर है वहीं , दिल्ली में अलर्ट के साथ यहां की सभी जेलों में बेहद पैनी नजर रखी जा रही है|

दरअसल, रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की गोली मारकर हत्या के बाद गैंगवार की आशंका जताई जा रही है| इसलिए दिल्ली में पुलिस अलर्ट है| इसके साथ ही तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल समेत दिल्ली की सभी जेलों को अलर्ट पर रखा गया है|

“बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की “….

रोहिणी कोर्ट में हुई इस प्रकार की घटना की बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष राकेश शेरावत ने घोर निंदा की है| शेरावत का कहना है कि यह सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही है| फिलहाल, शनिवार को राकेश शेरावत ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से मुलाकात कर इस घटना पर विस्तृत चर्चा की है| मुलाक़ात के बाद शेरावत ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती लाने की बात कही है|