लक्ष्मणगढ़,1 अप्रैल:- उपखंड के गांवों में कोरोना वायरस महामारी से विजय प्राप्त करने के लिए सोशल क्लब द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर घर घर गली गली आम रास्तों पर सोडियम हाइफोक्लोराईड दवाई का छिड़काव किया गया।
सोशल क्लब ग्रुप के हरीराम ढाका ने बताया की आज पचारों की ढाणी में राध्येश्याम पारीक व अयुब भाटी ओर दिनेश पुजारी के नेतृत्व टीम ने सोडियम हाइफोक्लोराईड दवाई का छिड़काव किया गया।
गौरतलब है कि सोशल क्लब द्वारा पचारों की ढाणी गांव से पहले भी गांव बठोठ में *रामवतार पारीक व गोविन्द खीचङ तथा ढाका की ढाणी गांव में हरीराम ढाका व सुरेश डोटासरा ओर सिगडोला बङा में विजेन्द्र रुहेला व देवेन्द्र रुहेला* के नेतृत्व टीम ने घर घर सोडियम हाइफोक्लोराईड दवाई का छिड़काव किया गया। इसी सोशल क्लब द्वारा बाहर से आये हुए जरुरतमंद मजदूर परिवारों के लिए जब तक मजदूरों को रोजगार नहीं लगे या लाॅकडाउन जनता कर्फ्यू रहे तब तक भोजन की व्यवस्था करी गई।
कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटङ,सुशील पटवारी,धर्मेन्द्र खीचङ,जावेद सांखला,महेन्द्र ढाका सिगडोला बङा,सोहन सिगडोला बङा व राकेश ढाका* द्वारा कोरोना वायरस महामारी फैले नहीं इसके लिए लोगों को जागरूक करके इस कोरोना वायरस के बारे में सभी को समझा गया की इस वायरस बीमारी का एक मात्र इलाज बचाव ही उपचार है। सभी अपने अपने घर पर लाॅकडाउन रहे ओर परिवार घर पर भी मास्क लगाकर एक दुसरे से 1-2 मीटर दुरी बनाये रखे असा करने पर कोरोना वायरस नहीं फैलेगा।
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किया गया लाॅकडाउन कानून की पालन करें जिससे जल्दी ही इस कोरोना वायरस की लङाई से जिता जाये।