पटना ,अनमोल ।
पटना सिटी कच्ची दरगाह थाना अंतर्गत गंगा घाट पर मां लक्ष्मी के मूर्ति विसर्जन करने के क्रम मेंअनिसाबाद बेउर जेल मोड़ निवासी राजू और छोटू नामक दो व्यक्ति के डूब कर मौत हो गई अभी तक लाश बरामद नहीं हो पाया l ग्लास तलाशने के लिए जाल एवं गोताखोरों को बुलाया गया पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष इसी स्थान पर अनिशाबाद निवासी मां लक्ष्मी का मूर्ति विसर्जन करते आ रहे हैं रात्रि 12 .45 मिनट पर इस स्थान पर गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन करने श्रद्धालुओं का आए थे परंतु इस दौरान यह हादसा हो गई मृतकों का परिजनों में कोहराम मचा हुआ है रो-रो कर बुरा हाल है ।

You missed