लखविंदर वडाली एवं ग्रुप ने लोक और सूफी गीतों से सजाई सुरों से शाम - OmExpress


बीकानेर, । कृपा करो महाराज… तुझे देखा तो… जैसे सूफी सॉन्ग से जब लखविंदर वडाली और साथियों ने सुर साधे तो श्रोता झूमने लगे।
वडाली एंड पार्टी ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में वाकई सोमवार की रात को अपने सुरों के सितारों से जगमगा दिया।
इस सूफी और फोक ग्रुप ने जब छाप तिलक जब छीन ली री मो से नैना मिलाइके… के सुर छेड़े तो तमाम शामियान झूम उठे। इस पूरे तराने में जो लयकारी पेश की उस पर झूमते लोगों ने खुद खूब सुर मिलाए।
इसके साथ ही ग्रुप ने तू माने या न माने… और पिया से नैना… भी पेश कर है श्रोता का दिल जीत लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भी साधे सुर-

केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी सोमवार की शाम को अपनी गायकी और सुरों से समां बांधा। उन्होंने श्रोताओं की मांग पर प्रस्तुतियां दीं।