

नापासर।अपनी मातृभूमि बीकानेर को हरा-भरा करने के उद्देश्य से सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट,नापासर द्वारा वर्ष २०२०-२१ पौधारोपणके सघन कार्यक्रम के क्रम में अयोध्या में राम मन्दिर भूमिपूजन के पावन दिवस पर नापासर के वार्ड न.८ झवरों के मोहल्ले में दीप प्रज्वलित कर भूमि एवं अशोक के पौधे का पूजन सियाराम के जय घोष के साथ मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक श्री सोहन लाल आसोपा द्वारा पौधारोपण किया गया।


इस मौक़े पर सत्यनारायण मोहता नारायण मोहता,मनीष मोहता,शंकर लाल झवर,नंदकिशोर झवर,जुगल किशोर झवर,किशन,निर्मल,वासु झवर एवम बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। साथ ही सभी मोहल्ले वासियो ने पौधे की देखभाल एवं साफ़ सफ़ाई का संकल्प लिया।
लखाणी ट्रस्ट सभी महानुभावो को आभार जताया ।
मरुभूमि को हम सब हरा भरा बनाए इस उद्देश्य को लेकर शहर के अनेक समाजिक संगठनों के के साथ पौधरोपण का कार्यक्रम निरन्तर जारी है।
