हर्षित सैनी
रोहतक, 18 फरवरी। जीवन में फोकस होकर कार्य करने से सफलता मिलेगी। लगन, दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत ही जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेंगी। जीवन में सफलता का यह मूलमंत्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज जूलोजी विभाग में संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिया।
प्रो. राजबीर सिंह ने जूलोजी विभाग के नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण करने वाले 18 विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस परीक्षा में बैठने वाले एवं भविष्य में इस परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। राष्ट्र की तरक्की के लिए अच्छे शिक्षक चाहिए और विद्यार्थी कल के शिक्षक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में सफलता प्राप्त कर अपने साथ दूसरों का जीवन भी बदलने का आह्वान किया। विद्यार्थी एक दूसरे को प्रोत्साहित करें, अपने साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के विकास के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करें।
जूलोजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. मीनाक्षी शर्मा ने विभाग में पहुंचने पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का स्वागत किया और उन्हें विभाग की उपलब्धियों एवं संचालित शोध कार्यों बारे जानकारी दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बॉटनी विभाग की भविष्य की योजनाओं बारे जाना और विभाग की उन्नति के लिए विचार-मंथन किया।

इस अवसर पर डीन लाइफ साइंसेज प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो.विनिता शुक्ला, प्रो. जेपी यादव, प्रो.जेएस लौरा, डा. विनय मलिक, डा. सुधीर के कटारिया, डा. रंजना जयवाल, डा. सुदेश रानी, डा. आशा शर्मा, पीआरओ पंकज नैन उपस्थित थे।