झालावाड़ ,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। जिले की रायपुर थाना पुलिस ने रविवार देर रात नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर विक्रम सिंह पुत्र शिवलाल (30), गोविंद सिंह पुत्र नारायण सिंह (22), भाव सिंह पुत्र कनहीराम (30) तथा गोविंद सिंह पुत्र भगवान लाल (22) इटावा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में सघन अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में सीओ तपेंद्र मीना के सुपरविजन व एसएचओ रायपुर राजपाल सिंह के नेतृत्व में रविवार देर रात थाना क्षेत्र में हड़मतिया घाटी में हिम्मतगढ़-धरोनिया रोड पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध फोर्ड फिगो कार पुलिस नाकाबंदी को देखकर घूम कर जाने लगी। जिस पर टीम ने पीछा कर घेरा देखकर कार को राउंड अप कर लिया। संदेह होने पर कार में बैठे चारों युवकों व कार की तलाशी ली तो कार में एक प्लास्टिक के कट्टे में 20 किलो गांजा मिला। चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने गांजा पिड़ावा थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव से खरीद कर रायपुर क्षेत्र के सिरपोई गुजरान गांव में डिलीवरी करना बताया। इस संबंध में चारों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।