बीकानेर। नंगी तलवारे, पिस्तौल लेकर घर में घुसे लोगों ने महिला की लज्जा भंग की और घर में रखे लाखों रुपए उड़ाकर ले गए। इतना ही इन लोगों ने महिला के घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में महिला ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

वल्लभ गार्डन निवासी महिला ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि को नरपतसिंह, देवीसिंह, लक्ष्मणसिंह, त्रिलोकसिंह, मोती जाट, जीतू मिस्त्री, राम बिश्नोई, प्रेमसिंह, श्रवण, लक्ष्मणसिंह उर्फ लक्सा, अमरसिंह एकराय होकर हाथों में तलवारे व पिस्तौल लेकर उसके घर में घुस आए। पीडि़ता का आरोप है इन आरोपियों ने उसकी लज्जा भंग की तथा घर में तोडफ़ोड़ की। आरोप यह भी है कि इन लोगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया और घर में रखे ग्यारह लाख रुपस लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई बनवारी लाल को सौंपी है।