युवाओं की सहभागिता से ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है – सूर्यदेव सिंह

पटना । लंदन के चारों ओर फैली साईंन नदी पर्यटन का केंद्र और आर्थिक विकास में सहायक है। भारत सरकार लंदन के तर्ज पर भारत में गंगा तट पर बसने वाले आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 45 तक पर्यटन स्थल का विस्तार कर भारत को विकसित देश बनाने का प्रयास नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से प्रारंभ कर दिया है जो आगे चलकर अर्थ गंगा के रूप में पर्यटन खाद्य प्रसंस्करण और कई आकर्षक विधाओं के साथ देश की तरक्की के लिए आने वाली है। यह बातें उन्होंने मोकामा प्रखंड के बादपुर स्थित दुर्गा स्थान के सभाकक्ष में कहीं । नमामि गंगे परियोजना के तहत आयोजित दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में स्वावलंबन द्वारा आयोजित की गई ।
श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में इन प्रशिक्षित गंगा दूतों को विकास के कार्यों से जोड़ा जा सकता है । उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता निर्मलता और अभियंता युवाओं की नैतिक जिम्मेवारी है। गंगा तट का सौंदर्यीकरण और पर्यटन स्थल बनाने की योजना को भारत सरकार गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि गंगा में गंदगी प्रवाहित करने वाले लोगों को प्रेम से उत्प्रेरित और जागरूक कर गंगा की स्वच्छता में एक कदम अवश्य बढ़ाएं । उन्होंने गंगा एवं उनकी सहायक नदियों की साफ-सफाई और संरक्षण को युवाओं का कर्तव्य बताया ।
मालपुर ग्राम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने युवाओं को गंगा स्वच्छता की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं की सहभागिता से गंगा स्वच्छ और निर्मल बनेगी।
मालपुर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध प्रसाद ने जन जागरूकता घर-घर संपर्क प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटक और कई विधाओं द्वारा गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया । इसके पूर्व मरांची के मुखिया प्रदुमन सिंह के साथ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने की । इस अवसर पर ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद अधिवक्ता दुर्गा नाट्य कला मंच बाजपुर के कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार रामाधार सिंह आदि ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति की