दिल्ली, 20 अप्रैल। भारत सरकार ने इंडियन रेलवेज ट्रैफिक सर्विसेज 1998बेच के सीनियर ऑफिसर ललित बोहरा को केंद्र सरकार के जॉइन्ट सेक्रेटरी के
ओहदे पर नामित किया है। बोहरा इससे पहले सीपीटीएम, सीपीआरओ और जयपुर मंडल
में सीनियर डीओएम जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे एक मिलनसार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखते है।