बीकानेर, 20 नवम्बर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जो नोडल अधिकारी लाइट्स साॅफ्टवेयर पर न्यायिक प्रकरणों का समय पर इन्द्रांज और अपडेशन पूर्ण नहीं करेंगे, उनके के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कलक्टर ने एक आदेश में कहा कि लाइट्स सॉफ्टवेयर पर न्यायिक प्रकरणों के इंद्राज व अपडेशन का कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित कर की जाती है तथा सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह उक्त बैठक में बिना किसी युक्तियुक्त कारण के अनुपस्थित नहीं रहे, लेकिन प्रायः यह देखने में आया है कि संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी उक्त बैठक में उपस्थित नहीं होते और ना ही उनके विभाग से संबंधित न्यायिक प्रकरणों के इन्द्राज व अपडेशन का कार्य पूर्ण होता। ऐसे में न्यायिक प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, मॉनिटरिंग सही रूप से नहीं होती है। उन्होंने कहा कि समीक्षा करने पर यह भी पाया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लाइट्स सॉफ्टवेयर पर न्यायिक प्रकरणों का इंद्राज, जवाब, राज्य सरकार की विरुद्ध पारित निर्णयों की पालना, अपील, दस्तावेज अपलोड इत्यादि कार्य संतोषप्रद स्थिति में नहीं है।

उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर एवं इस कार्यालय स्तर पर समय-समय पर निर्देश दिए जाने के बावजूद अपेक्षित कार्य नहीं हो रहा है। शासन स्तर पर इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा अनुसार न्यायिक प्रकरणों के संबंध में प्रतिमाह आयोजित उक्त बैठक में नोडल अधिकारी अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे तथा लाइट्स सॉफ्टवेयर पर संबंधित विभाग न्यायिक प्रकरणों में इंद्राज व अपडेशन का कार्य मासिक बैठक से पूर्व, पूर्ण करते हुए पालना रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में मासिक बैठक में अनुपस्थित रहने अथवा लाइट्स सॉफ्टवेयर पर अपने विभाग से संबंधित न्यायिक प्रकरणों का इन्द्राज व अपडेशन कार्य नहीं करते हैं अथवा निर्देशों की अवहेलना करते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—–