

– ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की
रींगस (सुशील कुमार वर्मा)।थाना क्षेत्र के गांव लाखनी गांव में सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिमा का एक हाथ छतिग्रस्त देखा तो वहां गांव लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई, नाराज ग्रामीणों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार सुमन चौधरी, नायाब तहसीलदार झुंडाराम कुड़ी, डीवाईएसपी विजय सिंह, एसएचओ हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए, एसएचओ हिम्मत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस कृत्य के लिए जिम्मेदार आरोपियों का पता लगाकर उन्हें दंडित किया गया, मामले में तहसीलदार सुमन चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को सही करवा दिया है। विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील खंडेला, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश बाजिया, श्यामलाल मेघवाल, छगन सिंह, जगन सिंह, प्रहलाद वर्मा, जुगल सबल बावड़ी, संजू मूंडरू, पंकज पालीवाल, विकास, सुनील, मुकेश महावीर, गोपाल गुरावा सहित ग्रामवासियों ने आक्रोश व्याप्त करतें हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।