बीकानेर। शहर के फड़ बाजार इलाके से गुरूवार की सुबह संदिग्ध हालातों में लापता हुए शख्स का शव शुक्रवार सुबह श्रीगंगानगर रोड़ पर एक बंद ढाबे के छपरें में फंदे पर झूलता मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्तगी करवाई तो पता चला कि मृतक विजय कुमार स्वामी पुत्र किशन लाल स्वामी फड़बाजार का रहने वाला है,जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज है। इसकी सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और विजय कुमार के शव को देखते ही बिलख पड़े। परिजनों ने बताया कि सादगी से रहने वाला( 47) वर्षीय विजय कुमार फड़ बाजार की एक फर्म में आटा सप्लाई का काम करता था,जो गुरूवार सुबह अपनी साईकिल लेकर घर से निकला था और दिनभर घर नहीं आया,उसका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था। सब जगह तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चलने पर भाई मनोज स्वामी ने शाम को कोटगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी। सुबह पुलिस के जरिये परिजनों को इत्तला मिली कि लापता विजय कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेने के मौके पर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के शव की कोरोना जांच कराये जाने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।