भाटी ने बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये लाॅक डाउन के निर्णय को अति महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि लाॅक डाउन की सफलता ही कोरोना महामारी से बचाव का मूल मंत्र है, अतः कोरोना संभावित की स्क्रीनिंग, सोशल आइसोलेशन, व्यक्तिगत स्वच्छता, मास्क व सेनेटाइजर उपयोग आदि निर्णयो की अक्षरशः अनुपालना अति आवश्यक है।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों से बज्जू उपखण्ड अधीनस्थ प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस सम्बंध में सभी विभागांे द्वारा की गई तैयारियों एवं प्रयासों की जानकारी ली तथा प्रत्येक ग्राम में सोडियम हाईपो क्लोरेट के छिड़काव, अधिकाधिक मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण, बाहर से आये प्रवासी एवं ग्रामवासियों का सर्वे एवं आइसोलेशन, प्रत्येक गरीब, जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन-दवा आदि की पहंुच सुनिश्चित करने को प्रथम प्राथमिकता बताते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भाटी ने प्रशासन से क्षेत्र के भामाशाह, व्यापारी वर्ग, आमजन आदि का पूर्ण सहयोग लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष बनाकर निरन्तर ग्रामवासियों के साथ संवाद एवं सूचना सम्प्रेषण तंत्र विकसित कर सभी की सहभागिता एवं सहयोग द्वारा इस महामारी को परास्त करने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब तक श्रीकोलायत में किसी कोरोना संदिग्ध की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है। बैठक में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, वृत्ताधिकारी, चिकित्सा प्रभारी, ऊर्जा, पी.एच.ई.डी., सा.नि.वि. आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही। भाटी ने उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशिक्षु आई.ए.एस. अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया।