-एक दुकानदार आग में हुवा भस्म


बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )। सर्दी की रात करीब 10 बजे लगी आग देखते ही देखते इतनी विकराल हो गयी की एक आदमी जलकर स्वाह होगया तथा लाखों का माल जलकर राख हो गया। बीकानेर रतन बिहारी पार्क परिसर में लगी लुधियाना वूलन मार्केट को सोमवार रात आग लगने से एक दुकानदार जिंदा जल गया। आग ने मार्केट में लगी करीब चालीस गर्म कपड़ों की दुकानों को चपेट में ले लिया। इतनी तेजी से आग फैली की चंद मिनटों में पूरी मार्केट से आग की लपटें उठने लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बारीकी से छानबीन की तो एक बुजुर्ग का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान रमजान (55) के रूप में हुई है। मार्केट में आग लगने का पता चलते ही सभी दुकानदार दौड़कर बाहर निकल गए थे। परन्तु रमजान नींद में होने के चलते बाहर नहीं निकल पाया और आग में स्वाह हो गया.
दुकानदारों ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे दो-तीन दुकानों से धुआं निकलता मार्केट में सो रहे लोग बाहर की तरफ भागे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पांच-सात मिनट में ही आग ने पूरी मार्केट क जब दुकानों में रखा वूलन का पूरा चपेट में ले लिया। सारा सामान जल गया दमकल की छह गाड़ियों मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी जिन्होंने लगभग आधी रात को आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि लुधियाना वूलन नामक इस मार्केट में आधे से अधिक दुकानदार स्थानीय है। हर साल मार्केट रतन बिहारी मंदिर के बगल में ही लगती है। इस बार यहां पार्किंग बना दिए जाने के कारण मोहता मर्रिज गार्डन में लगाई गयी थी। रतन बिहारी पार्क के पीछे मैदान में लुधियाना फैशन मेला लगा हुआ है, जहां गर्म, ऊनी वस्त्रों की करीब 22 अस्थायी दुकानें व्यापारियों ने लगा रखी हैं। दुकानदार सरदार सिंह ने बताया की लगभग सात लाख रुपयों का माल जलकर राख हो गया। अयूब अली ने बताया कि रात नौ बजे बाद सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे। रात में सुरक्षा के लिए दुकानों पर एक-एक कर्मचारी रहता है, जो वहीं सोता है। पार्क परिसर स्थित मैरिज पैलेस में बारात आई थी, जहां बड़ी मात्रा में पटाखे चल रहे थे। संभवतया जलता हुआ पटाखा गिरने से आग लगी है। अयूब ने बताया कि हर दुकान पर तीन से पांच लाख तक का माल था। करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
10 दमकल कम पड़ी, एसडीआफ लेट पहुंची :
वूलन मार्केट में आग बुझाने के लिए निगम के बीछवाल और मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित दमकल केंद्रों की दस दमकलें लगाई। इन्होंने कई चक्कर लगाए। रात 12 बजे जाकर आग पर पूरी तरह काबू किया जा सका। ऐसे हादसों के लिए एसडीआरफ भी तैनात है, लेकिन वह देरी से पहुंची। कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव ने हालात का जायजा लेने के बाद सेना को मदद के लिए सूचना भेजी। कोटगेट सीआई प्रदीप चारण सहित शहर के सभी एसएचओ को भी मौके पर बुला लिया गया।
इतने बड़े हादसे में भी भगवान किसी के साथ था वह बसीर कश्मीरी है जिसकी दुकान स्वाह होने से बच गयी।
ऊन ने पकड़ी आग
इस मार्केट में अधिकांश दुकानें ऊन के बने स्वेटर व अन्य कपड़ों की है। आग संभवत: ऊन वाले सामान पर ही पहले लगी। जिससे तेजी से फैलते हुए आगे बढ़ गई। खुले मैदान में बने इस मार्केट में दुकानों के बीच पार्टिशन भी कपड़ों से ही किया गया है। कहीं-कहीं लकड़ी के बांस लगे हुए हैं। ऐसे में आग तेजी से फैलती चली गई।
करीब सौ दुकानें है मार्केट में
इस मार्केट में छोटी-बड़ी करीब सौ दुकानें है। लगभग सभी दुकानों तक आग पहुंची है और सभी को नुकसान हुआ है। ऐसे में मार्केट में लाखों रुपए के कपड़े जलकर राख हो गए। हालांकि कुछ दुकानदार एक करोड़ रुपए का सामान जलने का दावा कर रहे हैं। अधिकांश दुकानदार बीकानेर से बाहर के हैं और हर सर्दी में इसी मार्केट में बाजार लगाते हैं।
सुरक्षा उपकरण नहीं
खास बात ये है कि इन मार्केट में आग से बचने का कोई साधन नहीं था। यहां दुकान लगाने की अनुमति देने से पहले दुकानदार लिखित में सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश भी देते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। वहीं रात का समय होने के कारण भी आग तेजी से फैली क्योंकि किसी को अंदेशा ही नहीं था कि इतनी आग फैल जाएगी।
