– नेहरु युवा केन्द्र का अनूठा प्रयास
लूणकरणसर।कस्बे में गर्मी को देखते हुए सोमवार को पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक समन्वयक अशोक झोरड़ और दैनिक रेल रोड़ यात्री संगठन के अध्यक्ष कंवरलाल सेठिया के नेतृत्व में पेड़ो पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे व दाने भी डाले। नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक समन्वयक अशोक झोरड़ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के लिए देश व्यापी लॉक डाउन के चलते मनुष्य तो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेता है। लेकिन बेजुबान पशु पक्षियों की दशा बहुत ही सोचनीय है। इसलिए लोगों को बेजुबान जानवरों व पक्षियों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था के लिए आगे आना चाहिए। दैनिक रेल रोड़ यात्री संगठन के अध्यक्ष कंवरलाल सेठिया ने बताया कि हमें पेड़ों पर परिंडे बांधकर बेजुबान जीवों के लिये तपती गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था करनी चाहिए और गर्मी मे पक्षियों को बचाना बहुत ज़रूरी है, हम एक छोटे से प्रयास से कितने ही पक्षियों की ज़िंदगी परिंडे लगाकर बचा सकते है।