बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के सात डीएलडी चक में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पुलिस को घटना का पता चला तब पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक सात डीएलडी में हंसराज बिश्नोई (35) की हत्या हुई है। हत्या की वजह प्रथम दृष्टया प्रेस-प्रसंग का मामला लग रहा है। इसके बावजूद पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। घटना की इत्तला मिलने पर लूणकनसर सीआइ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लिया है।

शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।
इससे पहले बुधवार रात को देशनोक में पुलिसकर्मी के बेटे रामदयाल उर्फ डीजी, गुरुवार रात को जेएनवीससी थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी में आकाश, नाल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को युवक को ट्रेक्टर से कुचला व लाठियों से पीट-पीट कर हत्या और शुक्रवार देररात को लूणकरनसर के सात डीएलडी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

You missed