बीकानेर।लूणकरणसर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इसी के चलते सोमवार को एक व्यक्ति की आंखों में मिर्ची डालकर ढाई लाख रुपए लूटने की घटना सामने आई है जानकारी में सामने आया है कि सोमवार को रात्रि 8:00 बजे के करीब व्यापारी अपने घर जा रहा था लुटेरे आए आंखों में मिर्ची डाली और डायलॉग रुपए लूटकर ले गए यह घटना शहर के लूणकरणसर क्षेत्र में घटित हुई घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 8:00 बजे व्यापारी महेश अपने मुनीम के साथ घर जा रहा था और इसी दौरान सरस धर्म कांटे के पास तीन लुटेरे आए और चाकू की नोक पर उनका रास्ता रोका और आंखों में मिर्ची डाली और ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए घटना की सूचना लूणकरणसर थाना में पहुंचते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लुटेरों को तलाशने में जुट गई और पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में है।