बीकानेर।विधायक सुमित गोदारा गुसाईसर ,नौरंगदेसर ,रायसर गांव में पहुंचे व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ग्राम वासियों से कोरोना महामारी के चलते हुए आ रही स
मस्याओं के बारे में जाना व मौके पर जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व उप उपखंड अधिकारी से दूरभाष पर बात कर मौके पर होने वाली समस्याओं का निस्तारण किया ।
गुसाईसर के ग्रामीणों ने गांव में एक करोड़ 85 लाख का उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका हैउसके बारे में विधायक महोदय से आग्रह किया कि इस मौके पर यह हॉस्पिटल काम में ली जा सके इस पर विधायक सुमित गोदारा ने मौके पर जिला कलेक्टर व सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा से दूरभाष पर बात की तथा पुराने वाले हॉस्पिटल को इस नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने का कहा जिससे आमजन व ग्रामीण लोगों को फायदा मिल सके |
गुसाईसर में ग्रामीण वासियों ने कहा कि हमें सरकार द्वारा जो भी स्कीम आ रही है उनके बारे में बताएं जिससे हमें पता चले तो विधायक गोदारा ने उनको सुनिश्चित किया की प्रत्येक नागरिक चाहे वह किसी भी योजना से जुड़ा हो सरकार द्वारा उसे लाभ दिया जा रहा है । ₹2500 जो खाद्य सुरक्षा में जुड़े हैं उनको पेंशन के रूप में ,प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत जो भी खाते हैं उसमें ₹2000 ,जनधन खाते में ₹500 रुपये ,व उज्जवला योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति है उसे 3 महीने के 3 सिलेंडर की राशि अभी तक जारी कर दी गई है तक केंद्र सरकार से 16 अप्रैल के बाद 5 किलो अतिरिक्त गेहूं का आवंटन भी होगा ।