जयपुर/ बीकानेर/ विधानसभा में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियम 295 के तहत बुधवार को लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर कस्बे में गौरव पथ पर बन्द पड़ी रोड़ लाइट का मामला उठाया।
विधायक गोदारा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि नापासर कस्बे में भाजपा राज में ढाई करोड़ की लागत से 3 किमी तक गौरव पथ का निर्माण करवाया गया था। गौरव पथ पर एलईडी लाइट भी लगाई गई थी। भाजपा राज में इस गौरव पथ पर लाइटें जलती थी। जिससे गौरव पथ के सौंदर्य में चार चांद लग रहे थे। परन्तु गत एक साल से ये रोड़ लाइट बन्द पड़ी है।

बंद पड़ी रोड लाइट का यह विषय जिला कलेक्टर के समक्ष तीन बार मेरे द्वारा रखा गया ,एक बार व्यक्तिगत और दो बार जिला परिषद की बैठको में ,जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास अधिकारी ,बीकानेर पंचायत समिति जिनका यह कार्य क्षेत्र है , के कार्यशैली पर जमकर प्रश्नवाचक लगे , जिला कलेक्टर व विकास अधिकारी ,पंचायत समिति द्वारा आज तक इस समस्या का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है
अब आमजन कह रहा है जिस प्रकार पूरे प्रदेश में अंधेरा छाया हुआ है उसी तरह नापासर का गौरव पथ भी अंधेरे से ग्रस्त है ।