बीकानेर, । जामसर थाना पुलिस ने सोमवार को लूणकरनसर हाईवे पर डोडा पोस्‍त का अवैध परिवहन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफतार किया है। पकडे गए दोनों आरोपेी जोधपुर के निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 36 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्‍त व एक स्विफट गाडी जप्‍त की है।जिला पुलिस स्‍पेशल टीम के प्रभारी डीवाईएसपी ईश्‍वर सिंह ने बताया कि पकडे गए आरोपियों में जोधपुर में फलौदी क्षेत्र के चक धधो का निवासी 38 वर्षीय शैतानराम बिश्‍नोई पुत्र अर्जुनराम भादू तथा गुमानपुरा निवासी 22 वर्षीय धर्मेन्‍द्र कुम्‍हारा पुत्र बुध सिंह शामिल हैं।उन्‍होंने बताया कि आरोपियों से डोडा पोस्‍त कहां से लाया गया व कहां ले जाया जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई जय सिंह, कांस्‍टेबल धारा सिंह, बिटटू सिंह, मुकेश व पूनम की सक्रिय भूमिका रही।