– राहुल गांधी की पहल पर आए कन्हैया आरहे है कांग्रेस में
नई दिल्ली।,कॉमरेड लीडर कन्हैया कुमार के बारे में जो चर्चाएं चल रही थी वो आज सच होने जा रही है। जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ कन्हैया कुमार आज सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है। कन्हैया कुमार ने पिछला लोकसभा चुनाव बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के ही टिकट पर लड़ा था। कन्हैया कुमार चुनाव हार गए थे,चुनाव में हार के बाद से ही कन्हैया कुमार अपने सियासी सफर को वामपंथी विचारधारा में ज्यादा सेफ नही महसूस कर रहे थे। बिहार में भी सीपीआई लगातार अपना जनाधार लगातार खो रही है और कांग्रेस को भी बिहार में पुनः रिवाइवल के लिए एक फेस चाहिए था, इसलिए कन्हैया की कांग्रेस में आज विधिवत एंट्री हो रही है। कन्हैया कुमार को कांग्रेस में लाने के लिए स्वयं राहुल गांधी ने निजी तौर पर पहल की है।