जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के आदर्श थाना क्षेत्र के अंबा गांव में शुक्रवार की देर रात गला रेतकर संतोष साह हत्याकांड के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है।इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी संजू देवी और उसके कथित प्रेमी मुकेश पंडित को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल को भी जप्त किया है। हत्याकांड की जांच के लिए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था। एसडीपीओ बताया कि संतोष साह हत्याकांड में मैनुअल और टेक्निकल जांच में पत्नी संजू देवी पर हत्या में शामिल होने का संदेह हुआ।पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद संजू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके प्रेमी मुकेश पंडित की भी गिरफ्तारी की गई।एसडीपीओ ने बताया कि मुकेश पंडित घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी के मोबाइल पर एक नशा के दवाई का फोटो है।आशंका है कि पत्नी ने पति को खाने में नशे की दवा खिला दी थी जिसके कारण वह बेहोशी की स्थिति में था।घटना के 1 घंटे पहले तक पत्नी संजू देवी का उसके प्रेमी मुकेश पंडित से लगातार बातें हो रही थी।मोबाइल फोन जब्त किए जाने के बाद इस बात की संभावना जताई जाने लगी कि मृतक की पत्नी इस मामले में दोषी है।पूरी घटना का उद्भेदन हो चुका है। 7 दिनों के अंदर इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाने का प्रयास पुलिस करेगी।
गौरतलब है कि जमुई में गुरुवार की रात जमुई थाना क्षेत्र के अम्बा गांव में एक युवक की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। युवक की पहचान संतोष साह, 30 वर्ष पिता नरेश साह के रूप में हुई।मृतक जमुई थाना के ही उझण्डी गांव का रहने वाला था।वह अपने ससुराल अम्बा में रहता था।परिवार वालों की मानें तो रात के करीब 1:00 बजे मृतक संतोष साह खून से लथपथ घायल स्थिति में छत से नीचे उतर रहा था।उसको देखते ही परिवार वाले उसे अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे थे।तब तक उसकी मौत हो गई।संतोष झारखंड के धनबाद शहर में ऑटो चलाता था। 15 दिन पूर्व व धनबाद से जमुई लौटा था।