बिहार(सुपौल)प्रशांत कुमार-सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के दो पंचायत के करीब आधे दर्जन गांव में नेपाली हाथियों का एक झुंड तांडव मचाया है.लॉकडाउन के बीच नेपाल के मृग वन के जंगलों से आये आधा दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड सुपौल जिले के अन्तर्राष्ट्रीय भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव लालपुर,भीमनगर,खोंटाहा,बैजनाथपुर, रघुनाथपुर, बराटपुर,आदि गाव के सैकड़ों किसान के मक्का,केला,गेहूँ के तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया हैं।लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं वही खुली अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा को पार कर नेपाली हाथी किसानों को तबाह कर रहे हैं।वही मौके पर राजस्व कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी ने बताया 100 से अधिक किसानों के फसलों को नेपाली हाथियों के झुंड ने भारी नुकसान किया हैं.।

जिसका आकलन किया जा रहा हैं।वहीं किसानों का कहना है कि लॉकडाउन में घर में रहे या अपने फसलों की सुरक्षा रातभर जग कर करें।