बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-जिले त्रिवेणीगंज प्रखण्ड से सटे पिपरा प्रखण्ड के दुबयाही पंचायत के वार्ड 19 में बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।लॉक डाउन के तीन चरण बीत जाने के बाद भी एक निजी विद्यालय संचालित है।यहां नियमित रूप से कक्षाओं संचालन कर शोशल स्टैंडिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।बल्कि छात्रों से दोगुना फीस भी वसूल रहे है।

लेकिन शासन-प्रशासन चिर निद्रा में है।जिसका तस्वीर हम आपको स्क्रीन पर दिखा जा रहा है।इस दौरान न तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मास्क पहनते है और ना ही शोशल डिस्टेंडिंग का बच्चें से पालन कराया जाता है।इस तरह निजी विद्यालय संचालक बच्चों सहित आस-पास के लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डालने से परहेज नही कर रहे है।ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि विद्यालय के डारेक्टर एवं प्रधान द्वारा लॉक डाउन के समय भी विद्यालय का लगातार संचालन जारी है।रोज दो पाली में सुबह 6 से 11 बजे तक वर्ग एक से 10 वीं तक के बच्चों की पठन-पाठन कार्य कराई जाती है।बताया कि लॉक डाउन में बच्चों से फीस भी ज्यादा वसूल रहे है।जबकि मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी दोषी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह रही है।लेकिन सवाल उठता है कि बिना प्रशासनिक मिलीभगत से स्कूल संचालकों के द्वारा नियम-कायदे को ताक पर रख पठन-पाठन कार्य संभव नही है।