-लॉक डाउन में सख्सियतों की दिनचर्या -साक्षात्कार…

बीकानेर ओम एक्सप्रेस-सेवा ,मानव सेवा और प्राणीसेवा को सबसे अधिक महत्व देने वाले सामाजिक व्यक्तित्व अरविंद मिड्डा एक साल स्वभाव वाले सेवा भावी सख्सियत के रूप में पहचान रखते है।बीते 22 बर्षों से बीकानेर फूड्स एन्ड वेजिटेबल मर्चेंट एन्ड एसोशिएशन के अध्यक्ष अरविंद का मानना है कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट कालीन दौर में लॉक डाउन हम सभी के लिए एक सुरक्षा कवच है।हमारे संवाददाता ने जब लॉक डाउन से पहले और लॉक डाउन के दौरान उनकी दैनिक गतिविधियों जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि पहले व अब भी उनका जीवन एक रूटीन में बंधा हुआ है।प्रातः 6 बजे उठाकर देर रात्रि तक मोबाइल से फल व सब्जियां संबंधी देशव्यापी बिक्रेताओं से संवाद कायम रहता है।पहले अलहे सुबह मॉर्निंग वॉक होती थी व निश्चित ही अब नही हो पा रही है।

मंडी में जहां फल की बजाय सब्जी प्रत्येक घर की जरूरत की चीज है।ऐसे में मंडी से सुव्यवस्थित बिक्री के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच का सुचारू प्रबंधन करवाते है।हालांकि मंडी में एक दिन छोड़कर एक दिन खुलने के पास प्रशासन द्वारा जारी किए गए है।प्रातः नाश्ता करने के बाद दोपहर में मंडी में अपने कार्यालय आ जाते है।फिर शाम को घर पहुंच कर एक समय ही भोजन कर पाते है।पहले नियमित रूप से वे अपने माता-पिता की स्मृति में यहां बनाए गए एक श्री प्रकाशेश्वर महादेव व राम दरबार मंदिर सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को अटेंड करते थे।लेकिन अभी यह समय घर पर ही व्यतीत हो रहा है।

बच्चों में पुत्र अभय के साथ व्यवसायिक व अन्य संवाद तथा हाल ही हुए जुड़वा नाती-नातिन के साथ अपना समय विता रहे है।ठीक एक माह पूर्व जनता कर्फ्यु फिर लॉक डाउन से उनका दिनभर का रूटीन अस्त-व्यस्त हो गया है।मगर धीरे-धीरे यह लॉक डाउन रूटीन भी बन गया है।अपने घर की टेरिस पर कुछ देर टहलने के बाद योग प्राणायाम करते हैं, फिर देश और दुनियां की खबरें टीवी पर देखते है।उसके बाद घर पर ही नियमित पूजा-पाठ करते है।अरविंद बताते है कि जीवन मे मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।निश्चित ही व्यापार में सभी को नुकसान हो तो रहा है,लेकिन विकट परिस्थितियों में जरूरतमन्दों को सहयोग अर्थात मानव सेवा का योगदान हृदय को सुकून देता है।लॉक डाउन के दौरान ऑफिस का काम अधिक नही देने घर पर धर्म पत्नी के साथ बैठकर धर्म,समाज व परिवार के बारे में अनेक विषयों पर चर्चा भी करते है।साथ ही जब भी मोबाइल पर ऑनलाइन होते है सोशल मीडिया पर सोशल डिस्टेंस व सरकारी दिशा निर्देश की पालन की दिक्कत के मैसेज भी वारयल करते है।अरविंद मिड्डा का मानना है कि यदि देश का हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर इस लॉक डाउन का दृढ़ता से पालन करें व दूसरों को पालन करवाने में सहयोग करें तो हम इस कोरोना महामारी से जंग जीत जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि इस लॉक डाउन में घर में रहो सुरक्षित रहो,के मूल मंत्र को अपनाना ही सभी के लिए हितकारी है।