-हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मांगी मनोतिया

रींगस (सुशील कुमार वर्मा)। लोकदेवता भेरुबाबा का मेला रविवार को भरा, अनेक राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भैरू बाबा की पवित्र जोड़ी में स्नान कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नतें मांगी व जात जड़ूले उतारे। नवविवाहित जोड़ों ने भी गठजोड़े की जात लगाई। मंदिर कमेटी द्वारा भेरू बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया, मेले के दौरान नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मंदिर कमेटी व श्री सूर्य मण्डल समाज सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। मन्दिर कमेटी अध्यक्ष समाजसेवी हरिराम गुर्जर व पुजारी मामराज गुर्जर ने बताया कि भेरूबाबा बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की आवक शनिवार देर रात से ही शुरू हो गई थी जो कि रविवार देर शाम तक जारी रही, जिसके चलते जिगजैग भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आए। मेले के दौरान शांति व्यवस्था के लिए थानाधिकारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।