बिहार(सुपौल)ओमएक्सप्रेस -लोगों की भारी मांग को देखते हुए ‘सबकी रसोई’ ने 20 शहर से बढ़ाकर 33 शहर में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का फैसला किया है।इसके तहत प्रतिदिन 1.50 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य था, लेकिन ‘सबकी रसोई’ के हेल्पलाइन नंबर 6900869008 पर आ रही लोगों की मांग को देखते हुए 1.50 लाख भोजन प्रतिदिन के लक्ष्य से अधिक अब 1.80 लाख से ज्यादा लोगो को भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है।
I-PAC 7 दिन में ही 10 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। अब तक पिछले 8 दिनों में देश के 33 शहरों में 11.94 लाख भोजन मुहैया कराया जा चुका है। अगर पटना की बात करें, तो पिछले 8 दिनों में पटना में 41,322 भोजन प्रदान किया जा चुका है।आईपैक ने सबकी रसोई पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को की थी। इस पहल के तहत जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराना था।