बीकानेर/वन्देमातरम मन्च द्वारा आज होटल राज महल के सभागार मे में कार्यक्रम आयोजित गया जिसमे पर्यावरण प्रेमी सुरेश योगी (जिला जयपुर)और विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश प्रान्त उपाध्यक्ष श्री अशोक पड़ीहार तथा विभाग संयोजक श्री दुर्गा सिंह का स्वागत एव समान अभिनन्दन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय की डीन श्री मति डा, विमला मेघवाल मुख्य अतिथि उप महापौर श्री राजेन्द्र पंवार द्वारा की गयी ।

1 लाख पेड़ लगाने वाले खेज्ररोलि गांव (जयपुर)के स्वागत मे स्मृति चिन्ह मंच के नरेश गोयल द्वारा तथा माल्यार्पण पार्षद सुमनं छाजेड़ द्वारा की गयी।
अशोक जी को स्मृति चिन्ह मंच संयोजक विजय कौचर ओर माल्यार्पण मुकेश जोशी द्वारा किया गया ।दुर्गा सिंह जी का सम्मानः टीम के रूघनाथ सिंह एव ललित जी मदन्ं सिंह जी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपपमहापौर राजेन्द्र पंवार डा।विमला मेघवाल विजय कौचर मुकाश जोशी सुशील जी आचार्य गणेश योगी और उपासना जी ने अपने विचार व्यक्त किये । धन्यवाद भाषण नरेश गोयल द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में ललित जी झंवर विजय सिंह चौहान चंद्र प्रकाश कर्नाणी झंवर लाल जी सूथार उपासना जैन जी भारती अरोङा आदी उपस्थित रहे ।

बच्चो के जन्म दिन पर पेङ लगाने तथा पोलीथीन ओर डिस्पोजल बहिष्कार का निर्णय लिया गया।