जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के ककनचोर पंचायत के कोड़वाकुरा गांव में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई।मृत किसान की पहचान बेनी यादव(49वर्ष) के रूप में हुई है।बताया जाता है कि बेनी यादव मूंग की फसल लगाने के लिए अपने खेत में जोताई कर रहा था।इसी दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया।बेनी की मौत पर मुखिया रंजीत पासवान ने शोक व्यक्त किया तथा आश्रित को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए नकद तीन हजार रुपये दिया।उन्होंने आपदा राहत कोष से मिलने वाला चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।दो दिन पूर्व खिलार पंचायत के सिधुमडहर गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई थी,जबकि दो लोग झुलस गए थे।