बीकानेर, । देशनोक स्थित राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय प्रारम्भ करने की स्वीकृति दिए जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि देशनोक में वाणिज्य संकाय प्रारम्भ होने से यहां के विद्यार्थियों को इस विषय के अध्ययन के लिए बीकानेर अथवा नोखा सहित अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019 के बजट भाषण में देशनोक में राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ करने की घोषणा की थी। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को देशनोक में ही उच्च शिक्षा के अवसर मिले। अब वाणिज्य संकाय की स्वीकृति मिलने से यहां के विद्यार्थियों को और अधिक लाभ होगा। भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत की पहल पर यहां पिछले तीन बजट में चार राजकीय महाविद्यालय प्रारम्भ किए गए हैं। इसी श्रृंखला में देशनोक के राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय खोलने की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को एक और सौगात दी है।