OmExpress Advertisement

बीकानेर, अक्टूबर। जय नारायण व्यास काॅलोनी में आई.टी.आई. सर्किल पर स्थित वरदान हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में 31 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरूवार को एन आर असवाल चैरिटेबल संस्था के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जायेगा।

एन. आर. असवाल चैरिटेबल संस्था के सचिव डाॅ. सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर में बीकानेर के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. वी. के. असवाल शूगर, बी.पी., थाॅयराइड, हदयरोग, श्वास, लिवर व किडनी, गंठिया, लकवा, मिर्गी, माइग्रेन तथा मौसमी बीमारियों से संबंधित रोगांे की जांच कर निःशुल्क परामर्श देंगे। पीबीएम हाॅस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डाॅ. एम.एल. दवाॅ, पित की पथरी, अपेडिक्स, हर्निया, गांठ, कैंसर, बवासीर, मुत्र रोग व पेट की सभी प्रकार की सर्जरी रोगों की जांच कर उपचार व परामर्श देंगे। सैल्वी हाॅस्पीटल अहमदाबाद के हड्डी एवं जोड रोग विशेषज्ञ पूर्व डाॅ. अमित शर्मा अपनी सेवाएं देंगे तथा पीजीआई चंडीगढ से प्रशिक्षित डाॅ. निशाद अहमद बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. सिद्धार्थ असवाल सिरदर्द, माइग्रेन, अवसाद व अनिंद्रा, घबराहट, बैचेनी, मिर्गी, यौन रोग व विभिन्न तरह के नशे से ग्रसित रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श देंगे।

शिविर में कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. अविरल असवाल ने विशेष मशीन से कान, नाक व गले के विभिन्न रोगों की जांच करेंगे जिनमें कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक में ख्ूान आना, आवाज भारी होना, बहरापन, नाक की हड्डी व मास का बढ़ना आदि रोगियों की जांच शामिल है। असवाल ने बताया कि महिने के प्रत्येक अंतिम रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है।
——