बीकानेर, 25 फरवरी। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत वरिष्ठ नागरिकों को महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों की यात्रा कराने के क्रम में अंतिम ट्रेन तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के लिए बुधवार 26 फरवरी को दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस वर्ष 5 रेलगाड़ियां संचालित किया जाना प्रस्तावित था, जिनमें 4 ट्रेन जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी एवं रामेश्वर तीर्थ यात्रा के लिए चलाई जा चुकी है। देवस्थान विभाग के अपर आयुक्त ओ पी जैन नेे जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन 33 जिलों में एक हजार यात्री यात्रा करेंगे जिसके लिए उन्हें दूरभाष पर एवं मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना जारी की जा चुकी हैै।

जयपुर, जोधपुर, बीकानेर एवं अजमेर संभाग के जिलों के यात्रियों को दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन पर 26 फरवरी को प्रातः 6.00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। यहां पर विभाग के जयपुर कार्यालय में स्थित सहायक आयुक्त जयपुर (प्रथम) के आकाश रंजन एवं सहायक आयुक्त जयुपर (द्वितीय) महेंद्र देवतवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो आने वाले समय में यात्रियों की उपस्थिति दर्ज कर उन्हें ट्रेन में बैठाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
ट्रेन दुर्गापुरा (जयपुर) से रवाना होकर उसी दिन दोपहर 12 बजे सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जहां पर भरतपुर संभाग के यात्री ट्रेन में सवार होंगे। इसके लिए भरतपुर संभाग के यात्री प्रातः 9 बजे अपनी उपस्थिति सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर सहायक आयुक्त, भरतपुर को दर्ज करवाएं।

तत्पश्चात दोपहर 2 बजे कोटा रेल्वे स्टेशन पर पहुॅंचेगी, जहां पर कोटा संभाग एवं उदयपुर संभाग के कुल 10 जिलों के यात्री ट्रेन में सवार होंगे। इसके लिए सहायक आयुक्त कोटा एवं सहायक आयुक्त उदयपुर, कोटा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे व आने वाले यात्रियों की उपस्थिति दर्ज कर उन्हें ट्रेन में बैठाऐंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेन 28 तारीख को प्रातः 7 बजे तिरूलमा रेलवे स्टेशन पर पहुॅंचेगी, जहां से बसों द्वारा यात्रिओं को तिरूपति ले जाकर उसी दिन दर्शन कराए जाएंगे। अगले दिन 29 फरवरी को यात्रियों को पुणे से तिरुपति से तिरुमाला ब्लॉक से ट्रेन रवाना होकर विजयवाड़ा (नागपुर) के रास्ते 2 मार्च को दोपहर 1 बजे कोटा पहुंचेगी, जहां उदयपुर व कोटा संभाग के यात्री उतरेंगे, दोपहर 3 बजे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां भरतपुर संभाग के यात्री उतरेंगे। सायं 5 बजे दुर्गापुरा जयपुर पहुंचेगी जहां जयपुर संभाग, जोधपुर संभाग, बीकानेर संभाग के यात्री उतरेंगे।
——