वीरवार और शुक्रवार, नवंबर 10th और 11th, 2022 को यूनिवर्सिटी परिसर में पेश किया।

नई दिल्ली।’कल्ट 2022′ – वार्षिक रचनात्मक एवं सांस्कृतिक उत्सव अंतराष्ट्रीय स्तर का इकलौता समारोह है जिसमे देश विदेश के 40 कॉलेज ने कला, डिजाइन, खेल, फैशन, लोक नृत्य कला और तकनीक के क्षेत्र में भाग लिया। सभी छात्र और एक्सपर्ट उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन रोमांचक प्रतिस्पर्धा जैसे नृत्यलीला, मस्कली, स्पॉटलाइट, सिंक एंड सिंग, कंजक्टो पाए, बिगुल, एक्ट टू, विनिन द फ्रेम, सिल्वर स्क्रीम, वैलोरेंट, कॉल ऑफ ड्यूटी, WWE, फैशन शो, फैशन फिल्म, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, टेबल टेनिस, रंगशाला और लोक नृत्य के माध्यम से किया। इन मुकलबलों में 5,00,000 रुपए तक के इनाम रखे गए।

नवंबर 10 को युवाओं में धूम मचा देने वाले गायक अनुव जैन, जिनके गाने “बारिशें”काफी प्रसिद्ध है, का प्रदर्शन किया। नवंबर 11 को जोश थे बैंड का अनोखा प्रदर्शन हुआ। यह उत्सव हाइब्रिड तौर पर मनाया गया यानि दूर के छात्रों को जोड़कर रखने के के लिए उत्सव ऑनलाइन भी गया।

इस अवसर पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन के कुलपति, डा संजय गुप्ता ने कहा, “पिछले सालों में कल्ट एक उच्च दर्जे के आयोजन के रूप में प्रसिद्ध हुआ है जिसने दिग्गज विश्वविद्यालयों के फेस्ट को पीछे छोड़ दिया है। इस उत्सव में देश विदेश से आने वाले कई छात्र हैं जो अपने रचनात्मक तरीके से अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। यह एक ऐसा मंच है जहां नौजवान छात्र अपने विचारों का आदान प्रदान करके नई रचनाएं बनाते हैं और यही कल्ट की नीव है।”

WUD समय के साथ अपने पंख पसारता हुआ न केवल अपने छात्रों को नए अवसर दे रहा है बल्कि अपने लिए भी नए मुकाम बना रहा है। कैंपस पर ध्यानपूर्वक शिक्षा हासिल करना और डिजाइन की असली दुनिया में उतरने का सही संस्मरण अपने छात्रों को सीखा रहा है।