संघ जैसलमेर के जैन तीर्थाें के करेगा दर्शन-वन्दन
बाड़मेर । अखिल भारतीयखरतरगच्छ युवा परिषद के तत्वावधान में बाड़मेर शहर में चल रही वर्षीतप की सामूहिक आराधना के तपस्वियों का यात्रा संघ मंगलवार को केयुप वर्षीतप आराधना समिति, बाड़मेर के बैनरतले जैसलमेर के लिए रवाना हुआ ।
केयुप, बाड़मेर अध्यक्ष प्रकाश पारख बताया कि सामूहिक वर्षीतप आराधना यात्रा संघ के में 40 से अधिक तपस्वी शामिल है, जो इन दो दिनों में जैसलमेर के ब्रह्मसर, लौद्रवा, अमरसागर सहित विभिन्न जैन तीर्थाें के दर्शन-वन्दन कर सबकी समृद्धि व खुशहाली की कामना करेगा ।
पारख ने बताया कि इस सामूहिक वर्षीतप आराधना यात्रा संघ का सम्पूर्ण लाभ श्रीमती समधादेवी धर्मपत्नि स्वर्गीय बाबुलाल छाजेड़ पुत्र पवन कुमार रंगाला रामसर वाले हाल बाड़मेर ने लिया है । यह यात्रा संघ बुधवार को रात्रि में बाड़मेर लौटेगा ।
बाड़मेर से जैसलमेर के लिए यात्रा संघ रवानगी के दौरान मदनलाल मालू, केवलचन्द छाजेड़, प्रकाश पारख, मांगीलाल गोठी, मकेश बोहरा अमन, लाभार्थी पवनकुमार छाजेड़, राजू वड़ेरा, सुनिल छाजेड़, रमेश जैन, भोमराज श्रीश्रीमाल, दीपक बोहरा, प्रवीण मालू, जिनेश सिंघवीं, मनोज छाजेड़, जयेश छाजेड़ सहित तपस्वी उपस्थित रहे ।