-जनता रसोई ने आज किए 70 दिन पूरे
बीकानेर।ओम एक्सप्रेस -पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केन्द्र जो 22 मार्च से लगातार आज तक चल रही है ।कमेटी ने रोज हजारों जरुरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराने का कार्य खुद और जिला प्रशासन समाजिक संगठनों कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया है ।जिसके कारण आज तक लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया है । कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केन्द्र का एक जून सोमवार को समापन रखा गया है। जिसमें जनता रसोई केन्द्र में अपना योगदान, सेवा, सहयोग देने वाले उन सभी कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन पत्रकार साथियों के लिए कमेटी की जनता रसोई केन्द्र खेतेश्वर बस्ती सोनलिया भैरव मंदिर में प्रसाद और कोरोनावायरस जैसी महामारी से छुटकारा पाने के लिए विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आप सभी सहयोगी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कभी भी जनता रसोई केन्द्र मैं पधारे और इन सभी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करे जो लोक डाउन शुरू होते ही 22 मार्च से आज तक भोजन बनाने से लेकर वितरण तक बिना किसी स्वार्थ निष्ठा वान से दिन रात सेवा दी एक आवाज मैं कमेटी के साथ खड़े रहें।संयोजक ने जिला प्रशासन, मिडिया, पत्रकार साथी, आम जनता, सहयोगी, समाजिक कार्यकर्ता संगठनों को जो इस महामारी मैं कमेटी की जनता रसोई केन्द्र पर भरोसा जताते हुए हर उस जरूरत मंद की सुचना कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केन्द्र को दि और कमेटी उन सभी को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य जोश और उमंग के साथ किया
-: जनता रसोई ने आज किए 70 दिन पूरे
पीबीएम हैल्प कमेटी के द्वारा संचालित बीकानेर की जनता रसोई ने आज 70 दिन पूरे कर लिये हैं, कमेटी संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि कमेटी ने इन 70 दिनों में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने में पूरे समर्पण से कार्य करते हुए करीब साढे तीन लाख भोजन पैकेट बनाकर वितरित किए हैं, और हर वर्ग तक भोजन पहुंचाया है, कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कमेटी ने ज्यादातर भोजन वितरण नगर निगम व जिला प्रशासन के साथ साथ घर घर जाकर वितरण किया, तथा पैदल जा रहे हजारों मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाया।