मतगणना पर रोक एवं पुनर मतदान की मांग

अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु देश के विभिन्न शहरों में 87 मतदान केदो में चुनाव आयोग की मिली भगत से अधिकांश स्थानो पर आचार संहिता के उलंघन एवं फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर जयपुर से महासभाध्यक्ष पद की प्रत्याशी शुभांगी विजयवर्गीय ने जयपुर के वैशाली नगर, मालवीय नगर, सोडाला, मानसरोवर एवं महेश नगर के पांच मतदान केदो के निरीक्षण किया तो वैशाली नगर में हो रही अनियमितता पर आपत्ति दर्ज कर उनके निराकरण की मांग करने पर पीठासीन चुनाव अधिकारी ने निराकरण करने से मना कर दिया। मतदान केंद्र के अंदर वैधानिक रूप से बैठे अन्य प्रत्याशी महेश विजयवर्गीय के समर्थकों ने शुभांगी विजयवर्गीय एवं उनके समर्थकों से दुर्व्यवहार धक्का मुक्की बदसलूकी करते हुए अपमान किया जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना चित्रकूट, जयपुर में दर्ज करवाई।

महिला प्रत्याशी के साथ हुआ दुर्व्यवहार
शुभांगी विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में मतदान रविवार को हुआ था घटना के कारण बीते तीन दिन वह मानसिक अवसाद में रही, किसी अन्य महिला के साथ इस प्रकार दुर्व्यवहार न हो इसलिए अंतोत्गतवा उन्होंने पुलिस शिकायत का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि मुझे वैशाली नगर मतदान केंद्र पर फर्जी वाड़े एवं धांधली की सूचना प्रातः प्राप्त हुई तो मैंने केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय को अजमेर में सूचना दी परंतु उनके द्वारा संतोष प्रति कार्यवाही न होने पर मैंने अपने चुनाव प्रतिनिधि मनीष विजयवर्गीय एवं अन्य समर्थकों के साथ मतदान केंद्र होप हॉस्पिटल, चित्रकूट, वैशाली नगर निरीक्षण करने पहुंची तो मैंने सबसे पहले पाया कि वहां प्रवेश द्वार के ऊपर ही अन्य प्रत्याशी महेश विजयवर्गीय का फोटो नाम एवं चुनाव चिन्ह घंटी का बैनर लगा था, दूसरा मतदान केंद्र के अंदर महेश विजयवर्गीय के मुख्य समर्थक चुनाव संचालक सुरेश विजयवर्गीय नगरिया वाले एवं रामस्वरूप विजयवर्गीय चोगई वाले चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए महेश जी की समर्थन में छपे पर्चे लेकर आने जाने वाली मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे, तीसरा मतदान कक्षा में जाकर देखा तो वहां मतदाताओं से बिना पहचान पत्र देखे ही मतदान करवाया जा रहा था, इस पर हमने चुनाव अधिकारी गिरधर गोपाल विजयवर्गीय से कहा कि आप बैनर हटवाइए, केंद्र के अंदर चुनाव प्रचार करने वाले दोनों अवांछनीय व्यक्तियों को बाहर कीजिए एवं बिना वोटर आईडी देखे मतदान मत करवाइए यह आपत्ति एवं शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी चुनाव अधिकारी ने ऐसा बैनर हटाने से मना कर दिया और मतदान जारी रखा, काफी जिद्द बहस होने लगी तब सुरेश विजयवर्गीय नगरिया वाले ने मेरे एवं मेरे प्रतिनिधि के साथ बदतमीजी कर अभ्रद भाषा का प्रयोग कर मौजुद सभी समाज के लोगो के सामने मुझे अपमानित कर मुझे मानसिक रूप से प्रताडित किया तथा महिला होने की मेरी गरीमा को सार्वजनीक रूप से ठेस पहुंचायी, धक्का मुक्की करते हुए धमकी दीनजिस कारण मै अभी तक मानसिक पीडा से आहत हूँ। हमारे साथ उन्होंने अपमानजनक दुर्व्यवहार व बुरा बर्ताव किया जिसकी मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने की कार्यवाही की तो उन्होंने धक्का मुक्की करते हुए मोबाईल छीनने का प्रयास किया और हाथापाई की जिसकी शिकायत करवाते हुए उन्होंने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।

मतगणना पर रोक एवं पुनर मतदान की मांग
उम्मीदवार शुभांगी विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव संचालक मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि देशभर के करीब 40 मतदान केदो पर फर्जी मतदान के समाचार प्राप्त हुए उनमें से जयपुर के पांच मतदान केदो पर उम्मीदवार ने स्वयं ने फर्जी मतदान होते पाया है, हम केंद्रीय चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय अजमेर से मांग करते हैं कि आगामी शनिवार को होने वाली मतगणना को रोका जाए एवं हमारी शिकायतों की जांच के उपरांत जहां-जहां धांधली हुई है उन केदो पर पुनर मतदान करवाया जाए।