

जयपुर ( ओम एक्सप्रेस )। पुलिस मुख्यालय ने नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले इच्छुक योग्य पुलिसकर्मियों के आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में मांगे है। प्रतिनियुक्ति की पात्रता शर्ते तय की गई है, जिनकी पूर्ति के बाद ही उन्हें विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजस्थान ममता गुप्ता ने बताया कि अवर सचिव, नई दिल्ली ने राजस्थान पुलिस से विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक योग्य हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल जो प्रतिनियुक्ति की शर्तों की योग्यता रखते है, के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में चाहे है।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि इसी परिपेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी रेंज, जिला मुख्यालय, कमिश्नरेट, जीआरपी, सीआईडी सीबी इत्यादि में पदस्थापित हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल के आवेदन पत्र का परीक्षण कर अपनी टिप्पणी के साथ 20 दिसम्बर, 2021 तक आवश्यक रूप से भिजवाने के लिये सम्बंधित रेंज आईजी, एसपी, डीसीपी आदि को निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कार्मिको द्वारा सीधे ही पुलिस मुख्यालय में भेजे जाने वाले अभ्यावेदनो व अधूरे अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
मुख्यालय एसपी ने बताया कि निर्धारित प्रपत्र में इच्छुक पुलिस कर्मियों की बेसिक डिटेल के साथ एजुकेशन क्वालिफिकेशन, इंग्लिश बोलने, लिखने व समझने की जानकारी, ड्राइविंग लाइसेंस, कंप्यूटर ज्ञान, यूएसी, कमांडो, एसटीएफ आदि में प्रशिक्षण, काउंटर निगरानी इकाइयों में काम करने का अनुभव, 1 अप्रेल 2016 से 31 मार्च तक की एपीए रिपोर्ट एवं पनिशमेंट डिटेल इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी चाही गई है।
