

जयपुर।राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला से जयपुर उनके बंगले पर मुलाकात की भागीरथ नंदन संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि शिक्षा मंत्री को सुजानदेसर राजकीय विद्यालय व भट्टड स्कूल गंगाशहर दोनों को हिंदी इंग्लिश किया जाए अन्यथा महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल की योजना लागू न की जाए इसके लिए काफी यहां के क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नुकसान हो रहा है। सुजानदेसर स्कूल के अंदर 750 लड़के लड़कियां हैं वह कहां जाएंगे क्योंकि आसपास में 3 किलोमीटर तक कोई दूसरी सरकारी स्कूल नहीं है जिसमें खासतौर से 70% पढ़ने वाली छात्राएं हैं छात्रों के अभिभावक उनको तीन-चार किलोमीटर दूर भेज नहीं सकते और ना ही उनके पास कोई साधन है क्योंकि इन क्षेत्रों में पिछड़े व्यक्ति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जिनके पास संसाधनों का अति अभाव है वही बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं इसलिए महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल यहां के बच्चों के लिए समस्या बन जाएगी मंत्री को बताया कि या तो दोनों स्कूलों में हिंदी इंग्लिश दोनों रखे गए नहीं तो इंग्लिश हटा दी जाए तभी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा,