श्री ईश्वरचंद बोथरा ने विद्यालय के बच्चों को कहा जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें, ये शिक्षा का असली उद्देश्य है शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है आज के कार्यक्रम मे ईश्वरचंद बोथरा, कमल बैद, नवरतन पारख व स्कूल के प्रधानाचार्य गणपतिराम चौधरी बाबूलाल रामप्रताप जगदीशराम सुश्री प्रेमलता हुकम सिंह ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का धन्यवाद किया