– अणुव्रत समिति की ओर से सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण
बाड़मेर -ओम एक्सप्रेस । अणुव्रत समिति, बाड़मेर की ओर से सोमवार को हिन्दी दिवस के उपलक्ष में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में अणुव्रत समिति, बाड़मेर के संगठन मंत्री व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं विद्यालय प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया ।
पौधारोपण करते हुए अणुव्रत समिति के संगठन मंत्री मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि समिति की ओर से पर्याव्रण संरक्षण सहित विभिन्न सेवा कार्याें को लेकर सतत कार्यक्रमों व गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । पौधे से ही प्रकृति की सुन्दरता व खूबसूरती बढ़ती है । अमन ने कहा कि सांसियों का तला विद्यालय में जन-सहयोग से ईको-वाटिका का निर्माण किया जायेगा । वहीं वाटिका में बच्चों के लिए झूले लगाये जायेंगें ।
राउप्रावि सांसियों का तला की प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य ने कहा कि पौधे परिवेश की आन, बान और शान होते है । ऐसे में विद्यालय परिसर में भी पर्याप्त पौधारोपण जरूरी है ।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथलेश चैधरी अशोक खान, महेन्द्र सिसोदिया, जमियत, कन्हैया आदि जन उपस्थित रहे ।