सीकर / 7 अक्टूबर । सीकर की प्रतिष्ठित विद्या भारती पब्लिक स्कूल (CBSE) ने दौसा जिले के महवा में आयोजित राज्य स्तरीय सीबीएसई कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता में U-17 बालक वर्ग की कबड्डी टीम ने राजस्थान की कई टीमों को हरा कर उपविजेता रही। प्रतियोगिता की विजेता एन बी एफ स्कूल की टीम रही। टीम कोच भंवरसिंह तथा सेलविन ने बताया कि विद्या भारती स्कूल की कबड्डी टीम का प्रर्दशन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा।


टीम ने मुक़ाबले में सभी टीमों को हराते हुए फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विद्या भारती स्कूल के एक मुख्य खिलाड़ी के जख्मी होने से एन बी एफ स्कूल की कबड्डी टीम ने अंतिम समय में विजेता का खिताब जीत लिया। गत सत्र में विद्या भारती स्कूल सीकर की U-19 कबड्डी टीम राजस्थान स्टेट सीबीएसई की विजेता रही थी तथा राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था ।


संस्था निदेशक डॉक्टर बलवंत सिंह चिराना ने खिलाड़ियों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की सराहना की ।
