

-जन सहयोग और आम जनता के आशीर्वाद के साथ भाजपा की जन आक्रोश यात्राएं लगातार जारी
-पूर्व विधानसभा के जूनागढ़ मंडल और पश्चिम विधानसभा के जस्सूसर मंडल यात्रा का हुआ आयोजन
-समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनहीन गहलोत सरकार की विदाई तय – सुश्री सिद्धि कुमारी
बीकानेर। प्रदेश की नाकारा, भ्रष्ट और अकर्मण्य अशोक गहलोत सरकार के 4 वर्षों के कुशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं में जन आंदोलन के रूप में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा रविवार को भी तय कार्यक्रम के अनुसार मंडल क्षेत्रों में लगातार दसवें दिन भी जारी रही।
जिला मंत्री और जन आक्रोश यात्रा मीडिया प्रमुख मनीष आचार्य ने बताया कि रविवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा के जूनागढ़ मंडल में पहले दिन और पश्चिम विधानसभा के जस्सूसर मंडल क्षेत्र में दूसरे दिन जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया गया । इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाओं, चौपालों और घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से गहलोत सरकार की नाकामियों के बारे में आमजन को जानकारी दी तथा लिखित और मिस कॉल नम्बर 8140200200 के माध्यम से सरकार के खिलाफ समस्याएँ दर्ज करवाई ।
बीकानेर पूर्व विधानसभा
भाजपा जूनागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पड़िहार ने बताया कि रविवार को जनाक्रोश यात्रा को कीर्ति स्तंभ से बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, भगवान सिंह मेड़तिया, अरुण जैन, जसराज सिंवर ,डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मनीष आचार्य इत्यादि पदाधिकारियों ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया ।मंडल महामंत्री शिव शंकर मेघवाल ने बताया कि यात्रा रूट के दौरान कुल 8 नुक्कड़ सभाओं, दो स्थानों पर चौपालों और अनेक स्थानों पर स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
मंडल उपाध्यक्ष विकास पंवार ने बताया कि रविवार को जनाक्रोश यात्रा कीर्ति स्तंभ से आरंभ होकर हनुमान हत्था चौक, कालू सिंह जी का डेरा, धोबी धोरा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के निवास के आगे से होते हुए सदर थाना, रथखाना कॉलोनी, बारदाना गली, सेल्स टैक्स ऑफिस, तुलसी सर्किल, मॉडर्न मार्केट, बोथरा कॉम्प्लेक्स, तौलियासर भैरूजी बाजार से प्रेम जी पॉइंट, केईएम रोड, सादुल सिंह सर्किल, हेड पोस्ट ऑफिस, फड़ बाजार चौराहा, कुचीलपूरा, अगूणा चौक से होते हुए कमला कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे समाप्त हुई जंहा आमसभा का आयोजन किया गया । इस सभा में मौहल्लेवासियों ने भाजपा पदाधिकारियों के समक्ष फ्लाईओवर के नीचे की सर्विस रोड को पूरी तरह से सही करवाने और दुर्गम मार्ग को चौड़ा करवाने की मांग प्रमुखता से रखी ।
हनुमान हत्था में विजय सिंह पड़िहार, कालू सिंह डेरे के पास कृष्णकुमार व्यास, युवराज व्यास, गवर्नमेंट प्रेस रोड पर मनीष आचार्य, तोलियासर भेरूजी बाजार श्याम मोदी, अगूणा चौक में चेतन पंवार, अर्जुन पंवार के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
कीर्ति स्तम्भ और नुक्कड़ सभाओं-चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल, सभी वर्गों के लिए संवेदनहीन, परीक्षा भर्ती घोटाले वाली निकम्मी और भ्रष्ट सरकार बताते हुए आगामी चुनावों में इस सरकार की विदाई होना तय बताया।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, मनीष आचार्य, सिद्धार्थ असवाल, सुरेश भसीन, रामकुमार व्यास इत्यादि वक्ताओं ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा गहलोत सरकार ने राज्य के विकास का बंटाधार कर दिया है और जनता भाजपा के शासन का इंतजार कर रही है ताकि राज्य में सुराज की स्थापना हो सके ।
मंडल महामंत्री हरि सिंह राजगुरु ने यात्रा समापन के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यात्रा के दौरान बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, भगवान सिंह मेड़तिया, जसराज सिंवर ,डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मनीष आचार्य, वेद व्यास, सुमनकंवर शेखावत, विजय सिंह पडिहार, मधुरिमा सिंह, मंडल महामंत्री शिवशंकर मेघवाल, हरि सिंह राजगुरु, रामकुमार व्यास, विकास पंवार, विक्रम राजपुरोहित, श्याम मोदी, नरसिंह सेवग, चंद्रप्रकाश गहलोत, सुरेश भसीन, जतिन सहल, बजरंग सिंह खींची, सोहनलाल चांवरिया, शिखरचंद डागा, गजेन्द्र सिंह भाटी, कपिल स्वामी, अर्जुन पंवार, चेतन पंवार, युवराज व्यास, सतीश व्यास, आशा पारीक, संगीता शेखावत, सुरेश भसीन, कृष्णा कंवर शेखावत, जीतू राजपुरोहित, प्रवीण राजपुरोहित, रजनीकांत सारस्वत, महावीर पुरोहित, मुकेश आचार्य, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, ओम पवार, राधा खत्री, शम्भू गहलोत, मधुसुदन शर्मा, उमाशंकर सोलंकी, करनपाल सिंह, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह गजानंद गौड़, लक्ष्मण शर्मा, सोमदत आचार्य, सुरजन सिंह, अभिजीत सिंह, गौरव शर्मा, गवरा आचार्य, निर्मला शर्मा, शोभा गौड़, वीणा आचार्य, भारत शर्मा, शायर सिंह, दुर्गा शर्मा, अदिति आचार्य, नेहा राजपुरोहित, दृष्टि आचार्य, इत्यादि कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा
भाजपा जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा ने बताया कि रविवार को दूसरे दिन यात्रा नत्थूसर गेट जोशी बगीची से रवाना होकर पुष्करणा स्टेडियम, धर्मनगर द्वार, रत्तानी व्यास बगेची, ब्रम्हा बगीची, नवल गिरी मठ, मालियों का बास, नत्थूसर बास, भानी माली की बाड़ी से मुरलीधर चौराहा होते हुए विवेक बाल निकेतन, भाटों का बास, लालीबाई बगीची, ओडों का बास, जीवणनाथ की बगीची के आगे समाप्त हुई जहां आम सभा का आयोजन किया गया ।
नुक्कड़ सभाओं के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और पूरा राजस्थान “रेपिस्तान” और क्राइम स्टेट के रूप में बदल चुका है। मुख्यमंत्री ने सभी विधानसभाओं में विधायकों और मंत्रियों को मिनी मुख्यमंत्रियों के रूप में नियुक्त करते हुए खुली लूट और भ्रष्टाचार की छूट दे रखी है लेकिन आने वाले चुनावों में जनता करेगी कांग्रेस सरकार से पूरा हिसाब करने वाली है ।
यात्रा में जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, विजय मोहन जोशी, वेद व्यास, पार्षद सुधा आचार्य, परमेश्वरी देवी आचार्य, विजय सिंह राजपूत, प्रतीक स्वामी, मनोज पुरोहित, कन्हैयालाल जोशी, नरेश जोशी, मुकेश आचार्य, दिनेश सांखला, नुकरा महाराज, मंडल महामंत्री चोरुलाल सुथार, खेतनाथ, मंडल उपाध्यक्ष भवानी प्रजापत, चंद्र सुथार, प्रभु चौधरी, भावना शर्मा, जुगल किशोर आचार्य, मंडल मंत्री सुभाष पुरोहित, अशोक सांखला, रामसा गहलोत, लियाकत अली , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भगवती स्वामी, आशा सुथार, इंदु वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रथयात्रा में शामिल रहे।
