हिसार, 6 अगस्त: (ओम एक्सप्रैस न्यूज के लिए वरिष्ट पत्रकार पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई) कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण के लिए किए गए भूमि पूजन की अपनी ओर से देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समता, समानता और नैतिक मूल्यों की प्रतिमूर्ति भगवान श्री राम के दिव्य मन्दिर के निर्माण का कार्य ?सभी देशवासियों के भरपूर सहयोग और समर्थन से ही पूरा हो सकेगा। बिश्नोई ने कहा कि भगवान श्रीराम न्याय, आस्था, परित्याग और आध्यात्मिक शक्ति का पूंज हैं। वे उदारता, सदाशयता और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने जीवन में उदात्त मानवीय मूल्यों और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्याग और उदारता का सर्वोच्च उदाहरण समाज के सम्मुख प्रस्तुत किया है।
सब में उनका वास है और सभी प्राणी राममय हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श राज्य की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम सभी एकजुट होकर उनके द्वारा स्थापित किए गए उच्च आदर्शों को आत्मसात करते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति के आंसू पोंछने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि हम सब मिलकर भगवान श्री राम के उदात्त और अलौकिक गुणों को अपने जीवन में धारण करते हुए, गरीबों और दीन-दुखियों के कष्टों का निवारण करते रहें। तभी हमारा जीवन सार्थक और सफल हो सकेगा और देश में भगवान श्रीराम के मानवता के कल्याण के लिए दिए गए सन्देश की गूंज सर्वत्र सुनाई देगी।