बीकानेर ।श्रीडुंगरगढ विधायक कॉ.गिरधारी महिया ने बीकानेर में पिछले 22 मार्च से शुरू पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के कार्य को देखकर श्री डुंगरगढ विधायक गिरधारी महिया ने उन जरूरतमंदों के लिए बनने वाले भोजन निर्माण के लिए पीबीएम हैल्प कमेटी को सहयोग स्वरुप विधायक निधि से 50,000 रुपये प्रदान किये,कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि बीकानेर की जरुरतमंद जनता के लिए श्री डुंगरगढ विधायक ने अनुशंसा की है, कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित बताया कि कमेटी की ओर से आज करीब 2800 भोजन के पैकेट तैयार किए गए,जो गजनेर रोड, कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे, रानीबाजार, गोगागेट, करणीनगर, पीबीएम हॉस्पीटल, शिवबाड़ी एरिया में वितरित किए गए! कमेटी के सेवाकार्य में हेमत पड़िहार, महेंद्र बिश्नोई, सुरी गोदारा, ओमसिंह खेड़ी, पन्ने सिंह राजपुरोहित, टिल्लु सोलंकी, पवन सौंलकी, हिम्मत सिंह राठौड़, आशीष पड़िहार आदि ने सहयोग प्रदान किया, पीबीएम हैल्प कमेटी की की तरफ से विधायक गिरधारी महिया का आभार प्रकट किया !